हाथी पुल पर पुनः आवागमन खोलने का आभार जताया/ जाने

 



महामंत्री श्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में आज पुरोहित समाज व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर  हाथी पुल पर वाहन आवगमन खोलने को कहा। तन्मय  ने कहा कि तीर्थ पुरोहित व व्यापारियो को इस पुल से ही सुभाष घाट व कुुुशवर्त  बाजार में आना जाना होता हैं।  स्थानीय निवासी व बुजुर्गजन भी इसी पुल का प्रयोग करते हैं। मेलाधिकारी ने इस पर वाहनों के आवागमन को पत्र दिखाने पर ही पुल पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी ,जिस पर सभी ने सहमति दी तथा मेलाधिकारी  का पुल पर आवागमन पुनः खोलने के लिए आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह,गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित, होटल एसोसिएशन से आशुतोष शर्मा,व्यापारी नेता संजीव नैय्यर, शिवकुमार कश्यप,कमल बृजवासी, सचिन झा, विशालमूर्ति भट्ट,सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।