हरिद्वार। लोकडाऊंन के दौरान अब सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खुलेंगी आवश्यक सामान की दुकानें।
हरिद्वार में कोरोना वायरस को लेकर लोकडाऊंन के चलते सरकार के आदेश को जनता गम्भीरता से नही ले रही हैं। नतीजतन लोग आज बहाने बनाकर सड़को पर निकलते रहे , ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी लोग नही मान रहे हैं , पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने बेवजह घूमने निकलने वाले कई लोगो को समझाकर वापस भेजा और घर मे रहने की सलाह दी । काफी मशक्कत पुलिस को लोगो को समझाने में करनी पड़ी । सुरक्षा को देखते हुए शाम को जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकाने जैसे दूध, प्रोविजन स्टोर,सब्जी, फल आदि को सुबह 7:00 बजे से10:00 बजे तक ही खुलेंगी ।