Coronavayras : क्या 21 दिन बाद बढ़ेगा लोकडाऊंन, केबिनेट सचिव ने क्या कहा/पढ़े पूरी खबर
25 मार्च से कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक के लिये लोकडाऊंन किया गया, जिससे पूरा देश थम गया, हालांकि यह लोकडाऊंन देश की जनता को महामारी से बचाने के लिये किया गया था बावजूद इसके सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के मैसेज वायरल हो रहे है, कुछ अफ़वाह ऐसी भी चल रही है कि 21 दिन के बाद लोकडाऊंन को आगे बढ़ाया जायेगा, ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव ने बतायाकी देश मे लोकडाऊंन को बढ़ाने वाली खबरें चौकाने वाली है , लोकडाऊंन को आगे बढ़ाने का अभी कोई प्लान नही है।


21 दिन के लोकडाऊंन में आज से केवल 15 दिन बचे है, सभी देशवासी लोकडाऊंन का पालन करे। जिससे इस वैश्विक महामारी से बचाव में मदद मिल सके और भारत देश अन्य देशों के लिये मिसाल बन जाये, ग्रह मंत्रालय द्वारा लोकडाऊंन को सख्ती से पालन कराने के लिये कहा गया है।